बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में जनसभा स्थल के पास मंगलवार को बम फेंका गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह घटना पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किये जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। हालांकि, मानसिक रूप से अस्थिर स्थानीय निवासी माने जाने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सुरक्षा में इस तरह की बार-बार चूक को देखना ‘चिंताजनक’ है।
#UPDATE | Police detained one person in connection with a bomb that was hurled near Chief Minister Nitish Kumar's 'Jansabha' site in Nalanda.
— ANI (@ANI) April 12, 2022
रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि यह एक कम-तीव्रता वाला बम था जो एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार के मौजूद होने से लगभग 20 फीट की दूरी पर विस्फोट हुआ था। गौरतलब है कि नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में 21 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था। घटना तब हुई जब नीतीश कुमार शीलभद्र यजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर मुक्का मारने का प्रयास किया।

विस्फोट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंच के पीछे मैदान में बम फटने की प्राथमिक सूचना है।
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये। वहां से उन्हें सिलाव होते हुये राजगीर जाना था। इसी क्रम में यह घटना सिलाव गांधी हाई स्कूल में हुई। वह पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मुलाकात कर उनके आवेदन ले रहे थे।

पंडाल में बने मंच के पीछे अचानक धमाका हुआ। मंच को कपड़ों से सजाया गया था। ऐसे में अंदर बैठे सीएम नीतीश समेत अन्य लोगों को ही आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज के बाद भगदड़ मच गई।