बिहार के अमरजीत जयकर की चर्चा इन दिनों चारों ओर हो रही है। सोशल मीडिया पर अमरजीत काफी वायरल हो रहे हैं। गांव की गलियों में गाना गाने वाले अमरजीत को अब मायानगरी से बुलावा आया है। आम लोगों के ‘मसीहा’ बने सोनू सूद (Sonu Sood) ने अमरजीत को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया है। अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर जिले के भहुआ का रहने वाला है। अमरजीत को गाने का बहुत शोक है। वो अक्सर ही अपने गांव की गलियों में गुनगुनाता रहता था। उसकी आवाज में एक ऐसा जादू है कि लोग उसे सुनने बैठ जाते हैं। गांव में फेमस होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया। फिर वह अपनी आवाज में गाए गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा। धीरे-धीरे उसके गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाने लगा।

अमरजीत के गाने का वीडियो वायरल

अमरजीत अपनी आवाज में गांव की ही गलियों में साधारण तरीके से गाना गाता था और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। वो 90 के दौर के गाने को ज्यादा गाता है। हाल ही में उसने पंकज उदास का गाना जिए तो जिए कैसे बिन आपके गाया। इस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही मिलियन व्यूज मिल गए। गाने पर बॉलीवुड के भी कई लोगों ने कमेंट किया। सोनू सूद और नीतू चंद्रा ने भी उसके गाने की तारीफ की। 

सोनू सूद ने दिया गाने का मौका 

सोनू सूद अमरजीत के गाने से इतना प्रभावित हुए कि उसे सीधे मुंबई आने का न्योता भेज दिया। सोनू सूद ने अमरजीत की तारीफ में ट्वीट कर लिखा एक बिहारी सौ पर भारी। सोनू सूद के साथ-साथ सिंगर सोनू निगम ने भी अमरजीत के गाने की तारीफ की और कहा ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए। अब अमरजीत रातों रात स्टार बन गया है। सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ में अमरजीत को गाने का मौके देकर उसे रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।