गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं. सोनू सूद सुर्खियों के फ्रंट पेज पर अधिकतर छाए रहते हैं. वैसे तो सोनू सूद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक अभिनेता हैं. जहां फिल्मों में इन्होंने अधिकतर नेगेटिव रोल किए हैं. लेकिन असल जिंदगी में सोनू सूद ने जरूरतमंदों गरीबों की मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटे. हर जरूरतमंद को सहारा देने के लिए हमेशा आगे खड़ा रहे. इसकी शुरुआत होती है कोरोना काल से. जहां सारी दुनिया अपने अपने घरों में कैद हो गई थी. जो जहाँ था वह वहीं थम गया था.

भारत के लाखों मजदूर जो अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर रोजगार कर रहे थे वह वहीं के वहीं फंस गए. उनका काम धंधा सब बंद हो गया था. यहां तक के वापस घर आने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं थे. वैसे में सोनू सूद ने इन गरीब मजदूरों को अपने घर जाने के लिए संसाधन का जुगाड़ किया. तथा इन गरीबों के लिए हर जरूरत की चीज उपलब्ध कराई थी. तब से ही सोनू सूद को लोग गरीबों का मसीहा कहने लगे. इन्हें लोग असली हीरो कह कर पुकारने लगा. आज ऐसे लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं सोनू सूद.

हाल ही में बिहार के सोनू वायरल बॉय जो मुख्यमंत्री से अपनी शिक्षा के लिए गुहार लगाते हुए आप सभी देखे होंगे. इस सोनू के लिए भी सोनू सूद ने हर तरह की मदद करने के लिए आगे आए थे. इसके बाद अब बिहार से एक और लेटेस्ट खबर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को स्कूल जाते हुए दिखाया जा रहा है, जहां उस बच्ची का सिर्फ एक ही पैर है. किसी दुर्घटना के कारण उसका एक पैर नहीं रहा. इस हाल में वह बच्ची अपने घर से स्कूल जो 1 किलोमीटर पड़ती है, अपने एक पैरों पर ही जाती है.

इस बच्ची का जज्बा देखकर सोनू सूद ने इसकी मदद करने के लिए आगे बढ़े और इस बच्चे के लिए पढ़ने का पूरा इंतजाम किया. सोनू ऊ द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को मदद करते देख एकबार फिर से लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग सोनू सूद को असली हीरो बता रहे हैं.