आपको बता दें कि बिहार में सबसे पहला वाटर स्पोर्ट्स पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में अमवा मन में शुरू किया जाएगा. पर्यटक जल साहसिक का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। कुछ दिन पहले बेतिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार की मौजूदगी में अमवा मन में पैरासेलिंग टेस्टिंग की गई थी. पैरासेलिंग के सफल परीक्षण के बाद कुंदन कुमार ने भी तारीफ की है।

डीएम ने बताया है कि यह वाटर स्पोर्ट्स पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा और यह अमवा माइंड बेस्ड वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स पर आधारित है। पर्यटकों को हर संभव सुविधा दी जाएगी ताकि उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके। जेंट्स और लेडीज के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पार्किंग की सुविधा और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Trial Video of Parasailing @Amwaman, West Champaran.
— Kundan kumar IAS (@ias_kundan) May 22, 2022
Parasailing, Jetski, Jet-attack, Kayaking, Sofa ride, Banana ride, Zorbing Ball, Motorboats, Towable boats etc would make #Amwaman an attractive Water Sports Destination. #CharmingChamparan @IPRD_Bihar pic.twitter.com/mmL4LqhbXP
पैडल बोट भी पर्यटकों को काफी पसंद आएगी। अमवा में आने वाले पर्यटकों को पैरासेलिंग, पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, ट्री हाउस, फ्लोटिंग और कई अन्य सवारी का भी आनंद मिलेगा। पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ढांचागत विकास किया जा रहा है। आपको बता दें कि निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और यह अंतिम चरण में पहुंच गया है। बेतिया के डीएम कुंदन कुनार ने इस पर्यटन परियोजना का हिस्सा रहे और वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े सभी अधिकारियों की तारीफ किया।