बिहार में आज सोमवार से मौसम बदलने जा रहा है। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर किसान रोपनी कर सकेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने इस बारे में जानकारी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर आंशिक वर्षा और एक या दो जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है। सोमवार को बिहार के अलग-अलग भागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार 19 जुलाई को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इन पांच जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी शामिल हैं। इन जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में गुरुवार तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। दक्षिण बिहार में उत्तर बिहार की अपेक्षा वर्षा कम होगी।
रविवार को प्रदेश में हुई छिटपुट बारिश
बिहार में रविवार को कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई है। सिवान के सिसवन में 10.4 मिमी, नालंदा के हरनौत में 9.2 मिमी, बिहटा में 7.4, कटोरिया में 7.2, कोईलवर में 7.0, कोलगांव में 5.6, शेखपुरा के अरियरी में 3.6 मिमी, भोजपुर के बड़हारा में 3.4 मिमी, बांका के घुरिया में 2.4 मिमी, बिहारशरीफ में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म शहर रहा।

रोपनी शुरू करें किसान भाई
प्रदेश में बारिश नहीं होने के चलते सबसे ज्यादा परेशान किसान भाई थे। उन्हें रोपनी के लिए अच्छी बारिश की जरूरत थी। ऐसे में अब मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार किसान मंगलवार से रोपनी शुरू कर सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से भी ऐसा कहा गया है। मंगलवार से प्रदेश में वर्षा में वृद्धि के आसार हैं।