हिंदू धर्म में देवी-देवताओं का अलग-अलग दिन निर्धारित है. सप्ताह के हर दिन किसी ना किसी देवता की पूजा की जाती है. इसी तरह शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मेहनत के बाद भी बरकत नहीं होती है तो शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन लाभ होने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइये जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से शुक्रवार के उपाय विस्तार से.

शुक्रवार के उपाय के लाभ:- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन संबंधित समस्या दूर होती है. शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए.

ऐसे करें उपाय:- ज्योतिष के अनुसार, शुक्रवार को काली चीटियों को चीनी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से धन की समस्या समाप्त होती है और अटका हुआ काम पूरा होता है. इसी तरह बुरी नजर लगने पर शुक्रवार को एक मिट्टी के दीपक में दो कपूर जलाएं. इस दीपक को पूरे घर में घुमा कर बाहर रख दें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है. शुक्रवार को 108 बार ‘ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे रिश्तों में मजबूती आती है. साथ ही, परिवार पर आर्थिक संकट दूर होता है.

वैवाहिक जीवन में बढ़ेगी मिठास:- यदि आप वैवाहिक जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें सुहाग का सामान जैसे लाल वस्त्र, लाल चुनरी, लाल बिंदी, लाल चूड़ियां अर्पित करें. मां लक्ष्मी के चरणों में फूल, मखाना आदि चढ़ाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती है.