भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। ठीक दीवाली के दिन पेनी मॉडर्ट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी निर्विरोध नेता चुन लिया गया। 42 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।

सांसदों की प्रभावशाली समिति 1922 के प्रमुख सर ग्राहम ब्रैडी ने नाम वापस लेने के आखिरी दिन स्थानीय समयानुसार दो बजे संसद परिसर में घोषणा की उन्हें केवल एक नामांकन मिला है, लिहाजा सुनक नेता बनने की दौड़ में विजयी रहे हैं। सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। भारतीय मूल के उनके पिता यशवीर सेवानिवृत्त डॉक्टर है जबकि माँ ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं।

सुनक के पीएम बनते ही भारतीय नेताओं के रिएक्शन भी आने लगे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ” पहले कमला हैरिस, अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गौर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि यह भारत और बहुसंख्यकवाद को फॉलो करने वाली पार्टियों के लिए यह सबक सीखना चाहिए।”