गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति का दिन माना जाता है. बृहस्पति सबसे बड़ा ग्रह भी है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना और व्रत (Fast) करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान विष्णु की पूजा अराधना करने से शादी के समय किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है. सुखी जीवन (Happy Life) के लिए इस दिन कुछ उपाय किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन क्या करना चाहिए?

मालामाल बनने के लिए गुरुवार के दिन करें ये काम
- गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. इस दिन कोशिश करें कि आप पीले कपड़े पहनें और ज्यादा से ज्यादा चीजें पीले रंग की चीज़ें खाएं.
- इस दिन एक खास मंत्र का भी जाप करना चाहिए. स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करने से भगवान विष्णु जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
- गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए. इस दिन बृहस्पतिवार की व्रत कथा भी पढ़नी चाहिए. इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है.
- इस दिन गाय को आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर खिलाने से पैसे से जुड़ी सारी तंगी दूर हो जाती है.
- इसके अलावा इस दिन किसी को उधार देने से भी बचना चाहिए.

गुरुवार के दिन व्रत रखने का महत्व
गुरुवार के दिन व्रत रखने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं. इस दिन व्रत रखने से धन की प्राप्ति तो होती ही है, साथ में जीवन में खुशहाली और सुख आता है. कहा जाता है कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से भगवान विष्णु सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.