नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार रात और सोमवार सुबह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन सेशन वन का परिणाम घोषित कर दिया। सेशन टू 21 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी रहना है। सेशन वन परिणाम में शहर के युवल गोयल और कीर्ति गर्ग ने 99.92 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। हालांकि युवल चंडीगढ़ में पढ़ रहा है लेकिन पारिवारिक सदस्य शहर ही रह रहे हैं।

वहीं कीर्ति ने 10वीं तक की पढ़ाई लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल से की है जबकि 11वीं और 12वीं चंडीगढ़ से की है और परिवार इस समय वहीं शिफ्ट हो गया है। वहीं केशव राय ने 99.91 पर्सेंटाइल, तरशित सहगल ने 99.83 पर्सेंटाइल, भुवनेश ने 99.81 पर्सेंटाइल तथा आर्यमन ने 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। सभी विद्यार्थियों का फोकस अब जेईई एडवांसड पर है जोकि 28 अगस्त को होने जा रहा है। वहीं जुलाई माह के सेशन टू के बाद विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंकिंग घोषित की जाएगी।
गणित लगा था थोड़ा मुश्किल
शहर के जवद्दी एरिया के रहने वाले युवल गोयल ने कक्षा नौवीं और दसवीं के दौरान आकाश इंस्टीट्यूट से जेईई मेन की कोचिंग ली थी। इसके बाद वह चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया जबकि परिवार शहर में ही है। युवल के पिता डा. सुनील गोयल ईएनटी विशेषज्ञ, मां डा. रिंकल एमबीबीएस है। 10वीं तक की पढ़ाई युवल ने सराभा नगर के सेक्रेड हार्ट स्कूल से की है। अब युवल ने जेईई मेन सेशन टू देना है। टेनिस खेलना और म्यूजिक सुनना उसके शौक है। युवल ने दस से बारह घंटे तक पढ़ाई की है।
जेईई एडवांसड पर फोकस
दुगरी के एजूस्केयर इंस्टीट्यूट से आनलाइन बैच में कोचिंग लेने वाली कीर्ति गर्ग ने दसवीं तक पढ़ाई लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल से की है। अब उसने जेईई मेन सेशन टू देना है और पूरा फोकस जेईई एडवांसड पर है। वह कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती है। कीरि्त ने कहा कि सेशन वन में गणित थोड़ा मुश्किल लगा था, इसके लिए अब सैंपल पेपर्स से प्रेकि्टस कर रही है। कीर्ति के पिता प्रदीप गर्ग की स्पिनिंग मिल तथा मां तुषा रानी गृहिणी हैं।

आईआईटी बांबे में लेना है दाखिला
पक्खोवाल रोड के रहने वाले केश्व राय ने 99.91 पर्सेंटाइल लिए हैं। शास्त्री नगर के बीसीएम आर्य माडल स्कूल से बारहवीं के पेपर्स दिए हैं। केश्व ने आकाश इंस्टीट्यूट और एजूस्केयर दोनों से ही आनलाइन कोचिंग ली है। अब जेईई मेन का दूसरा सेशन देना है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने के इच्छुक केश्व ने आईआईटी बांबे में दाखिला लेना है। वह एनटीएसई और केवीपीवाई परीक्षाएं भी क्लीयर कर चुका है। केश्व ने कहा कि वह कुल 12 घंटे तक पढ़ा है और कि्रकेट खेलने का वह शौकीन है। केश्व के पिता डा. आजाद राय होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर तथा मां डा. गीतिका राय आयुर्वेदिक डाक्टर हैं।